चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा के बाल सुधार गृह यानी रिमांड होम से दो बच्चे भाग निकले हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे परिसर की पीछे की दीवार फांद कर फरार हुए हैं. दोनों बच्चों के भाग निकलने की फैली खबर के बाद बाल सुधार गृह में तहलका मच गया. पुलिस रिमांड होम में लगे और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस दोनों भाग चुके दोनों बच्चों की तलाश में जुट गयी है.