रांची (RANCHI) : झारखंड में अपराध की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा ने हाथ मिला लिया है. दोनों गैंगों के गठजोड़ के बाद रांची समेत कई जिलों में रंगदारी वसूलने के लिए गोलीबारी और धमकी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. हाल के दिनों में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों गिरोह के करीब आधा दर्जन सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ. प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गैंग को हथियारों की सप्लाई पाकिस्तान से की जा रही है. जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान में मौजूद ‘पठान’ नामक व्यक्ति से प्रिंस खान का लगातार संपर्क है. बताया गया है कि पठान ही गैंग के लिए हथियारों की आपूर्ति का जिम्मा संभालता है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रिंस खान ‘सिक्योर लाइन’ के ज़रिए पाकिस्तान स्थित पठान से बातचीत करता है. बातचीत के दौरान जरूरत के अनुसार हथियारों की लिस्ट तय की जाती है. इसके बाद प्रिंस खान के सहयोगी दुबई और अन्य देशों से पठान को भुगतान करते हैं. भुगतान के बाद पठान सीमा पार से ड्रोन या अन्य माध्यमों के जरिए हथियार भारत में भिजवाता है.
सीमा के भीतर मौजूद हैंडलर इन हथियारों को सुरक्षित तरीके से प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के गुर्गों तक पहुंचाते हैं. इन्हीं हथियारों का उपयोग राज्य के व्यापारियों, ठेकेदारों और खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों को धमकाने और गोलीबारी की वारदातों में किया जा रहा है.
दोनों गैंगों के पाकिस्तान कनेक्शन की जानकारी सामने आने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू की जा सकती है.

Recent Comments