रांची(RANCHI):  झारखंड में JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पेपर लीक करने मामले की जांच कर रही SIT ने झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम को गिरफ्तार किया है. शमीम के साथ उसके दो बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शमीम के पास से कई Admit  Card और ब्लैंक चेक भी बरामद किया है.

चेक, ADMIT CARD और फोन बरामद 

दरअसल पेपर लीक मामले में चार अलग अलग टीम बनाई गई थी. जिसकी मोनेटरिंग खुद वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा कर रहे थे. गठित टीम लगातार जांच कर रही थी इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी भी की. छापेमारी में के दौरान दर्जनों लोगों को संदेह पर हिरासत में लिया गया. बाद में जब अवर सचिव के ठिकानों पर दबिश हुई तो कई Admit कार्ड और चेक बुक बरामद किए गए. साथ ही कई मोबाईल फोन भी जब्त किए गए है. जिसके जरीय अभ्यर्थियों से बातचीत होती थी. 

बेटे के साथ मिल करता खेल 

इस पूर्व खेल में झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम के साथ उसके दो बेटे भी साथ थे. बेटे के साथ मिलकर ही पेपर लीक करने का खेल चल रहा था.शमीम के बेटे अभ्यर्थियों से संपर्क करता था. उसके बाद शमीम पूरी सेटिंग किया करता था. फिर सभी से कुछ रकम अड्वान्स के तौर पर नगद और बाद में काम पूरा होने पर चेक के द्वारा पैसा का भुगतान लेने की बात करता था. 

अभी और भी कई लोगों की होगी गिरफ़्तारी 

शमीम के गिरफ़्तारी के बाद अब इससे पुलिस पूछताछ कर रही है. आखिर शमीम के साथ और कौन कौन से लोग शामिल है. इसे खोजने में पुलिस लागि है. यह तो साफ है कि इसकी जद में कई लोग आएंगे. JSSC से जुड़े कई अधिकारी भी इस खेल में मिले हुए है. शमीम तो एक शुरुआती कड़ी है. इस कड़ी में अभी कई कड़ी जुड़ना बाकी है. 

लंबे समय के बाद हुई परीक्षा 

लंबे समय के बाद JSSC  CGL का परीक्षा लिया गया. लेकिन परीक्षा से पहले ही सभी पेपर लीक कर दिया गया. जिससे परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. कई परीक्षा पूरी हो गई थी तो कई छात्र रास्ते में परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. लेकिन जब पेपर लीक हुआ तो छात्रों के सामने अंधेरा छा गया. सोच में पड़ गए की आखिर हो क्या रहा है. किस मुह से अपने घर वापस लौटे. माँ बाप को कई उम्मीद थी की बेटा परीक्षा में बेहतर कर नौकरी लेगा.