टीएनपी डेस्क: राजधानी रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आतंकवाद और पुलवामा हमले पर कांग्रेस के व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. साथ ही संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस पार्टी को कई बार संविधान को ताक पर रखने की बात कही.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने सरकार के हर कदम पर समर्थन देने की बात कही थी लेकिन कुछ दिनों में ही कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया. कांग्रेस के कई नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं जो देश हित में नहीं है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के राफेल से जुड़े बयान बाजी पर भी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि एक समय में कांग्रेस ने राम सेतु को काल्पनिक बताया था और अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी राम को ही काल्पनिक बताकर हिंदू समाज का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविधान की बात करने वाली पार्टी ने कई बार संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि अब तक 88 बार निर्वाचित सरकारों को गिराने का काम कांग्रेस ने किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश के विभाजन, विभाजन के दौरान हुए नरसंहार, आपातकाल और कांग्रेस के कई अन्य कृतियों के लिए माफी मांगनी चाहिए.
वहीं आगे लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि पार्टी की ओर से आज गैर भाजपा शासित राज्यों में पाकिस्तानियों भारत छोड़ो के नारे को बुलंद करने और डीसी को ज्ञापन देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कड़ी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची में भी कार्यक्रम किया गया लेकिन दुख की बात है की जानकारी होने के बावजूद ज्ञापन लेने के लिए डीसी और एसडीओ मौजूद नहीं थे. दोनों अधिकारियों की अनुपस्थिति में मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने कहा कि यह घटना आपत्तिजनक है
रिपोर्टर : श्रेया
Recent Comments