जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : इन दिनों सोशल मीडिया पर प्यार का परवान काफी तेजी से बढ़ रहा है. किसी को इस में सफलता मिल रहा है. तो वहीं प्यार मे नाकाम होने पर अक्सर गलत कदम उठाने का मामला सामने आता है. ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर के साकची से आया है. जहां युवक और युवती के बीच इंस्टाग्राम से दोस्ती होती है. और देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है. लेकिन जब युवक-युवती पर शादी का दबाव डाल रहा था. लेकिन शादी से इनकार करने पर युवक ने खुद को आग लगा लिया. उसे बचाने के चक्कर में प्रेमिका भी झुलस गई. हालांकि आनन-फानन में होटल के कर्मचारियों ने दोनों की जान बचाई और दोनों को अस्पताल में भेजा गया. जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं महिला का इलाज जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत होटल चंद्रा के कमरा नंबर 103 में राकेश नामक युवक ने मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा ली थी. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपना बर्थडे पार्टी मनाने होटल चंद्रा के कमरा नंबर 103 को बुक किया था. 10:30 में युवक ने बुक की और सुबह के लगभग 4:30 बजे महिला होटल पहुंची. उसके बाद दोनों ने केक काटा और युवक ने जब शादी का दबाव बनाया तो महिला ने शादी करने से इनकार दिया. फिर क्या था युवक ने मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा ली. फिलहाल युवक की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई हैं. जबकि महिला 40% जल चुकी है. इस मामले में पुलिस का मानना है कि गलत तरीके से होटल में एंट्री कराया जाता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने होटल पहुंच कर होटल के कर्मचारी और मैनेजर से पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
Recent Comments