पलामू (TNP Desk) : आजकल डीलरों पर संबंधित पदाधिकारियों की मिली भगत से खाद्यान्न घोटाले का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कार्रवाई नहीं होने से पीडीएस संचालकों का मनोबल और बढ़ता ही जा रहा है. जिसका नतीजा कार्डधारियों को भुगतना पड़ रहा है. मामला पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत डेवडर के जन वितरण प्रणाली गंगा मिलन महिला स्वयं सहायता समूह अनुज्ञप्ति संख्या 03/2017 से संबंधित है. उक्त डीलर पर कार्ड धारियों ने जनवरी माह के खाद्यान गबन का आरोप लगाया है. रविवार को दुकान के समक्ष कार्डधारियों ने जमकर हंगामा किया.
राशन मांगने पर डीलर ने कहा- बेच दिया
लाभुकों ने बताया कि डीलर के द्वारा कुछ लोगों का ईपॉश मशीन में अंगूठा लगवा लिया गया है, और राशन नहीं दिया गया है. लाभुकों ने कहा कि राशन मांगने पर बोला गया कि अभी राशन बेच दिए हैं. एक बार माफ किजिए, बाद में देंगे, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. मौके पर कई कार्ड धारियों ने बताया कि डीलर अपनी मनमानी तरीके से राशन वितरण करते हैं, और नियमित राशन वितरण नहीं करते है. विरोध करने पर समूह के सदस्य शनिचरी देवी कार्डधारियों से अभद्रता करने लगी.
इस संबंध में समूह के अध्यक्ष मैमून बीवी से बात करने पर उन्होंने बताया कि जनवरी माह व फरवरी माह का राशन एक दो दिन में राशन सभी कार्डधारियों को दे देंगे, तब तक किसी तरह मैनेज कीजिये। बताते चलें कि जनवरी माह में डीलर को खाद्यन्न प्राप्त हुआ है फिर लाभुकों के बीच अंगूठा लगाकर वितरण क्यों नहीं किया गया. हालांकि कुछ लाभुकों ने अंगूठा नहीं लगाया है। इससे पहले भी संबंधित डीलर पर राशन घोटाले का आरोप कई बार लगा है और निलंबित भी किया गया था.
किसके संरक्षण में हो रहा कालाबाजारी ?
आखिर ऐसे भ्रष्ट डीलरां पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. किसके संरक्षण में राशन की कालाबाजारी किया जा रहा है. इस संबंध में उंटारी रोड सांसद प्रतिनिधि राजाराम मेहता ने बताया कि हम एमओ से बात किए हैं. डीलर को राशन प्राप्त हुआ है. डीलर अपनी लापरवाही से राशन वितरण नहीं कर रहा है. इसके लिए डीलर के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि उक्त जन वितरण प्रणाली की शिकायत पहले से भी मिलता रहा है जांचो परांत नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments