दुमका(DUMKA): शादी एक ऐसा पवित्र रिश्ता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि दो अंजान शख्स 7 जन्मों के लिए एक बंधन में बंध जाते हैं. शादी के बाद पति-पत्नी एक ऐसे पारिवारिक रथ पर सवार हो जाते हैं जो परस्पर प्रेम, समर्पण और विश्वास के सहारे आगे बढ़ता है. हर सुख-दुख के साथी पति और पत्नी के बीच जब नफरत और विश्वास का बीजारोपण होता है तो फिर पति और पत्नी के बीच वो यानी की किसी और का प्रवेश होता है.
पति, पत्नी और वो पर आधारित कई मूवी बॉलीवुड जगत ने बनाई और इसके जरिए समाज को एक संदेश देने का भी काम किया, लेकिन उस संदेश को आज के दौर में हमारा समाज नजरअंदाज कर रहा है. यही वजह है कि दुमका में आज पति, पत्नी और वो का एक मामला थाना तक पहुंच गया, लेकिन यह मामला रील लाइफ से थोड़ा अलग है. अमूमन पति पत्नी और वो के बीच वो कोई महिला या लड़की होती है लेकिन यहां वो कोई लड़की या महिला नहीं बल्कि एक लड़का है जो पति का घनिष्ठ मित्र है.
पति के दोस्त के साथ फरार
दरअसल, मामला दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का है, वर्ष 2014 में देवघर जिला के मोहनपुर की रहने वाली पूजा की शादी दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी भागवत मिर्धा के साथ हुई. शादी के बाद पूजा अपने ससुराल नावाडीह आ गयी. भागवत मिर्धा का मित्र है विकास, जो नावाडीह गांव का ही रहने वाला है. दोनों मित्र पेशे से चालक है, मित्रता होने के कारण विकास अक्सर भागवत के घर आता जाता रहता था. इसी बीच उसकी नजरें भागवत की पत्नी पूजा से चार हुई. नजरें चार हुई तो प्यार हुआ और प्यार का खुमार ऐसा चढ़ा कि घर, परिवार, समाज और पति को बिना बताए 14 जुलाई 2022 को पूजा विकास के साथ घर से फरार हो गयी. 22 जुलाई को भागवत के परिजनों ने पूजा और विकास को एक साथ जब दुमका बस स्टैंड में देखा तो उसके साथ मारपीट करने लगे, जिसके बाद दोनों भाग कर नगर थाना पहुंच गए. थाना में पूजा ने कहा कि वो घर से भाग कर विकास के साथ उसने शादी कर ली है. अब वह विकास के साथ ही रहना चाहती है.
ये भी देखें:
डायन बिसाही का आरोप लगाकर वृद्धा की ह'त्या, बहू गिरफ्तार
पत्नी के कारण घर से अलग रहा
वहीं, जब पूजा के पति भागवत को पता चला कि पूजा और विकास नगर थाना में है तो वह भागा भागा नगर थाना पहुंचा. खैर इस सब के बावजूद भागवत अपने प्यार को अपने पास रखना चाहता है. उसका कहना है कि उसने पूजा के प्यार में घरवालों से अलग रहना शुरू किया. अब पूजा ही उसे छोड़कर जाना चाहती है, दोनों के कोई संतान नहीं है फिर भी भागवत अपने दांपत्य जीवन से खुश हैं. इस पूरे मामले में नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मामला जरमुंडी थाना का है इसलिए तीनों को जरमुंडी थाना भेज दिया गया है. जरमुंडी थाना की पुलिस पूरे मामले को देख रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका

Recent Comments