टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : घूमना फिरना इन दिनों शौख से ज्यादा ट्रेंड बनता जा रहा है. लोग घूमने-फिरने के इतने शौखिन हो चुके हैं की अजीबो गरीब शौख पाल कर जंगल, पहाड़, नदियां और पता नहीं कहाँ कहाँ जाते हैं. पर आमेर की यह कंपनी शायद दुनिया के सबसे अनोखे क्रूज पर ले जाती है.

क्या है यात्रा में खास 
इस क्रूज की सबसे अनोखी बात यह है की यहाँ लोग एक भी कपड़ा नहीं पहनते हैं. अमेरिकी का ‘बेयर नेसेसिटीज’ नाम की कंपनी इस टूर को आयोजित करती है और इसका नाम दिया गया है ‘बिग न्यूड बोट’. इस क्रूज पर आप मियामी, फ्लोरिडी समेत कई जगहों की सैर कर सकते है. साथ ही इस क्रूज पर आपको पुरी लक्जरी फ़ील भी दी जाएगी और 11 दिन के ट्रिप की कीमत प्रति व्यक्ति 43 लाख रुपए रखी गई है. क्रूज पर 2300 यात्रियों के ठहरने का इंतजाम रहेगा, साथ ही 16 रेस्टोरेंट, 14 बार, बाउलिंग लेन्स, कसीनो, स्पा और गार्डन विला तक हैं. इसके अलावा दुनिया भर के स्वादिष्ट व्यंजन भी यहां पर मिलते हैं. इसके अलावा स्पा, हॉस्ट स्टोन मसाज, डिजाइनर बुटीक जैसी चीजें भी इस क्रूज में शामिल हैं. 

क्या है न्यूड थीम का राज़ 
दरअसल क्रूज का कांसेप्ट नेचर से जुड़ा हुआ है. जहां लोग बिना कपड़ों के खुले में आराम फरमा सकते हैं, धूप और हवा ले सकते हैं. साथ ही कई आइलैंड्स की सैर भी करते हैं. ऐसे में कंपनी ने इसे लोगों के कंफर्ट, कांफिडेंस और ऑथेंटिसिटी से जोड़ा है. कंपनी का मानना है कि आप कुछ नहीं पहनते, लेकिन अपना सम्मान धारण करते हैं. बताते चले कि अगले साल यानि 2026 में यह ट्रिप 9 से 20 फरवरी तक रहेगी, जिसकी शुरुआत अमेरिका के मियामी से होगी. 

अब अगर पर यह सोच रहें है की क्रूज पर अप हर समय बिना कपड़ों के रहेंगे तो ऐसा नहीं है. इस क्रूज पर डायनिंग हॉल, कैप्टन के रिसेप्शन,कल्चरल परफॉर्मेंस के दौरान और किसी बंदरगाह पर जहाज के रुकने पर कपड़े पहनना जरूरी है.