रांची (RANCHI) : कोविड 19 के कारण वैवाहिक आयोजनों के 50-100 मेहमानों के बीच में सिमटे उत्साह को अब दो साल बाद विस्तार मिला है. दो साल बाद बिना बंदिशों की शादी होगी. शुभ मुहूर्त 17 अप्रैल से शुरू हो गया है. लोगों ने धूमधाम से शादी की तैयारी शुरू कर दी है. बाजार गुलजार हैं. साड़ी-लहंगा, सोने-चांदी की दुकानों में भीड़ बढ़ गई है. होटल व विवाह भवन सजने लगे हैं. बैंड-बाजे वाले उत्साहित हैं. विवाह व मांगलिक कार्यों के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. ज्योतिषाचार्यों और पंडितों के यहां शुभ मुहूर्त जानने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं. बैंड-बाजे व हलवाइयों के यहां बुकिंग हो चुकी है. चट मंगनी पट ब्याह वालों को न हॉल मिल रहे न वाहन. सब बुक हो चुके हैं.
इन चार महीनों में सबसे अधिक शादियां
पंडित रामप्रवेश पांडेय बताते हैं कि इस साल सबसे अधिक करीब 70 शुभ मुहूर्त हैं. इनमें सबसे अधिक अप्रैल से जुलाई तक 50 से अधिक शुभ मुहूर्त हैं. इन चार महीनों में सबसे अधिक शादियां होंगी. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की रफ्तार कम होते ही धार्मिक आयोजनों की संख्या बढ़ गई है.
हॉल की बुकिंग फुल
विवाह भवन के संचालक व होटल प्रबंधक का कहना है कि इस साल अच्छी कमाई होगी. बुकिंग अच्छी हो रही है. बैंड संचालकों का कहना है कि पिछले दो साल से कमाई नहीं के बराबर हो रही थी. इस साल अच्छी कमाई होने की उम्मीद है. बुकिंग शुरू हो गई है. अप्रैल माह की शादियों के लिए ज्यादातर बुकिंग हो चुकी हैं. विवाह के लिए भवन और वाहन दोनों नहीं मिल रहे.
फूलों की बढ़ी मांग
शादी-विवाह को फूलों की बुकिंग शुरू हो गई है. शादी के मंडप और गाड़ी डिजाइन के अलावा अन्य साज-सज्जा में लोग अब फूलों का अधिक प्रयोग करने लगे हैं. वैवाहिक कार्यक्रमों में फूलों का विशेष महत्व है. विवाह भवन व गाड़ी की सजावट के लिए फूलों की बुकिंग भी चल रही है. इनकी मांग में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही कीमत में भी उछाल आ गई है. लाल, पीला, सफेद और नारंगी रंग के गुलाब की काफी मांग है.व्यापारियों का कहना है कि लाल गुलाब की मांग सबसे ज्यादा है. जरबेरा की भी मांग है. आर्किड, रजनीगंधा और मोगरा समेत कई अन्य फूलों की भी अच्छी मांग है. शादी में विभिन्न प्रकार के फूलों के बुके और मोगरा का गजरा भी खास ट्रेंड में हैं.
जानिए किस माह के किस तारीख को है शुभ मुहूर्त
अप्रैल - 19, 20, 21, 22, 23, 24, 27
मई - 2, 3, 4, 9, 10, 12, 18, 20, 21, 24, 26, 27
जून - 1, 5, 6, 8, 10, 11, 14, 17, 20, 21, 22, 23
जुलाई - 3, 6, 7, 8, 9
नवंबर - 28
दिसंबर - 2, 3, 47, 8, 9
रिपोर्ट : अमित कुमार, रांची
Recent Comments