मुंबई- बॉलीवुड के मशहूर एवं दिग्गज संगीतकार राजेश रोशन का जन्म 24 मई 1955 को हुआ है.  पिता रोशनलाल नागरथ हिंदी सिनेमा के जाने माने संगीतकार थे. राजेश रोशन के पिता पंजाबी और मां बंगाली परिवार से थी. पिता की मौत के बाद इनके परिवार ने अपने नाम के आगे नागरथ की जगह रोशन लगाना शुरू कर दिया और पिता के ही नक्शेकदम पर चलते हुए संगीत जगत में अपनी पहचान बनाई. राजेश रोशन अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन के भाई और ऋतिक रोशन के चाचा हैं.राजेश रोशन जब छोटे थे तभी उनके पिता का निधन होगा.जिसके बाद राजेश ने संगीत की प्राथमिक शिक्षा अपनी मां इरा रोशन से प्राप्त की. फैज अहमद खान के साथ संगीत रिहर्सल करते हुए इनकी मां इरा रोशन इन्हें भी संगीत की बारीकियां सिखाया करती थीं. इसके बाद में इन्होंने हिंदी संगीत की मशहूर जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से भी संगीत प्रशिक्षण लिया.राजेश रोशन को बतौर संगीतकार पहला मौका फिल्म कुंवारा बाप में अभिनेता और निर्देशक महमूद ने ‘सज रही गली’ गाने के लिए दिया था.इस गाने को राजेश रोशन ने 15 किन्नरों के साथ रिकॉर्ड किया था. फिल्म का यह गाना सुपरहिट हुआ और राजेश रोशन रातो-रात बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर और होनहार संगीतकारों की सूची में शुमार राजेश रोशन पहले ऐसे संगीतकार हैं जिन्होंने डेब्यू के साथ ही चार सुपरहिट फिल्में दीं. कुंआरा बाप के बाद रिलीज हुईं ये फिल्में हैं, देश परदेस, मनपसंद और लूटमार उनकी फिल्में हैं. वर्ष 1975 में के एस सेतुमाधवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जूली’ में संगीत देकर राजेश रोशन हर किसी के चहेते बन गए. इस फिल्म के संगीत के लिए राजेश रोशन को फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड मिला.ये पुरस्कार राजेश रोशन ने एक बार फिर साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए पाया. राजेश रोशन ने बॉलीवुड के तामाम बड़े गायकों के साथ काम किया है. राजेश रोशन फिलहाल बॉलीवुड दुनिया से दूर हैं. बॉलीवुड  और संगीत की दुनिया के लोग उन्हें जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं.