पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी कोटे के मंत्री एवं नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के तरफ से दो उपमुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग दुष्यंत गौतम शामिल हुए. डेढ़ घंटे तक बैठक चली.सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के सभी लोगों से एक कर बात की.
पढें मंत्री प्रेम कुमार ने क्या कहा
बैठक खत्म होने के बाद मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बैठक में बिहार के विकास के रोड मैप को लेकर चर्चा हुई है.जिस तरह से हम लोगों ने 24 लाख रोजगार दिए है.अब उसका 10 लाख और लोगों को रोजगार देने के लिए हम लोगों ने बातचीत की है और केंद्र और बिहार सरकार लगातार बिहार के लोगों के हित में काम कर रही है.
Recent Comments