जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के जुगसलाई में विक्की भालोटिया उर्फ़ पिंटू भालोठिया के घर ईडी ने दबिश दी है. जहां रांची से आए 6 सदस्य टीम रेड कर रही है.वहीं मौके पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात है. विक्की भालोटिया पर करोड़ों का जीएसटी घोटाला का आरोप है, सी मामले को लेकर ईडी कार्रवाई कर रही है.
GST घोटाले मामले पर कुल 9 ठिकानों पर रेड
आपको बताये कि रांची, जमशेदपुर, बंगाल समेत 9 ठिकानों पर हो ईडी कार्रवाई कर रही है. टीम के सदस्यों ने आज सुबह से ही विक्की भालोटिया के घर पर जांच शुरू कर दी है.आपको बताये कि विक्की भालोटिया पूर्व में भी बड़े घोटाला के मामले मे जेल जा चुके है, अब भी जीएसटी घोटाला का आरोप है.
ईडी की टीम कागजातों समेत कम्प्यूटर की कर रही है जांच
आज ईडी की टीम के विक्की भालोटिया के घर पर सभी कागजात की जांच कर रही है, साथ ही घर के सभी कंप्यूटर की भी जांच चल रही है, वहीं सके साथ ही झारखण्ड के अन्य जिलों में भी आज ईडी की कार्रवाई हो रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments