टीएनपी डेस्क: तीन छोटी पंचायतों में आठ माह में 15,835 बर्थ सर्टिफिकेट बनाए गए हैं. जब जिले के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो जब इसकी जांच करायी गई तो सभी के होश उड़ गए. इसके बाद आनन-फानन में पंचायत सचिव और प्रज्ञा केंद्र के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड का है. यहां की तीन छोटी पंचायतों में आठ महीने में 15, 835 जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन तरीके से बनाए गए हैं.
जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो इस मामले की जांच के लिए सदर एसडीओ जहूर आलम प्रतापपुर पहुंचे और रामपुर पंचायत की प्रज्ञा केंद्र पहुंचकर पड़ताल की तो उनके भी होश उड़ गए. अभी बभने और योगियारा पंचायत में संचालित प्रज्ञा केंद्र की जांच नहीं हुई है.

इस संबंध में एसडीओ जहूर आलम ने बताया कि आठ महीने में इतना जन्म प्रमाण पत्र प्रज्ञा केंद्र के द्वारा बनाया जाना संदेह के घेरे में है. उन्होंने पंचायत सचिव और प्रज्ञा केंद्र के संचालक पर केस दर्ज कराने का आदेश स्थानीय पुलिस को दिया है.