धनबाद(DHANBAD): पिता सच बोल रहे हैं कि बेटी, इस पर से अब झरिया पुलिस ही पर्दा हटा सकती है. पुलिस की कोशिशें के बावजूद अभी तक इस मामले का खुलासा हुआ नहीं है. पिता कह रहे हैं कि रुपयों से भरा बैग उचक्तों ने उड़ा लिया है. तो बेटी कह रही है कि पिता कहीं पैसा छुपा दिए है. दरअसल, झरिया के इंदिरा चौक के समीप बुधवार को, आरोप के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने जामाडोबा के रहने वाले कोयलाकर्मी दिलीप बाउरी से 3 लाख की छिनतई कर ली. उन्होंने पुलिस को बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी पैसों से भरा थैला लेकर निकल चुके थे.
कोयलाकर्मी ने बताया बैंक से निकाले थे पैसे
इसके बाद कोयलाकर्मी अपने एक मित्र के साथ झरिया थाना पहुंचे और पुलिस को बताया. पुलिस को यह भी बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा निकालने बुधवार को झरिया रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक अपने दोस्त के साथ गए थे. बैंक से ₹3,00,000 की निकासी कर पैसा को थैला में रखकर पैदल जीतपुर की ओर चले. जैसे ही इंदिरा चौक के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने हाथ से थैला झपटकर निकल भागे. इस सूचना के बाद झरिया पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर जांच करने में जुट गई. हालांकि कोई सफलता पुलिस को नहीं मिली.
बेटी ,बेटा और दामाद भी पहुंचे झरिया थाना
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद दिलीप बाउरी की बेटी, पुत्र और दामाद झरिया थाना पहुंचे. उधर बेटी निशा कुमारी ने पिता पर ही कई गंभीर आरोप लगा दिए. कहा कि पैसा कहीं गायब नहीं हुआ है, पिता ही कहीं छुपा कर रख दिए है. 13 मई को उसकी छोटी बहन की शादी है. बेटी ने यह भी कहा कि इसके पहले मेरी भी शादी में बैंक से 12 लाख रुपए निकाला गया था. उस समय भी पिता ने कहा कि 6 लाख रुपए कहीं गायब हो गए है. उसे समय हम लोगों को लगा था कि कहीं पैसा चोरी हो गया होगा. लेकिन आज ₹3,00,000 छिनतई की बात फिर कहने पर भरोसा हो गया कि पैसे की छिनतई नहीं हुई है. बेटी ने पिता पर ही संदेह जाता रही है. वैसे, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments