सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के खरसावां के हरिसाई में सरकारी शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर कई गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को खरसावां सरायकेला मुख्य मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया. खरसावां सरायकेला मुख्य सड़क के बुरूडीह रेलवे ओवर ब्रिज में गुरुवार को सुबह 11 बजे खरसावां के हाडीसाई, शिमला, गुरूडीह, माहलीसाई, असुरा, गोजूडह, पोटका, देवली आदि गांव के ग्रामीण बुरडीह रेलवे ओवर ब्रिज पर एकजुट होकर सड़क को जाम कर दिया.
पुलिस ने शांत कराया मामला
लगभग 1 घंटे 15 मिनट जाम करने के बाद खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू, इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, एस आई प्रकाश कुमार के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और सड़क जाम को हटाया गया.फिलहाल ग्रामीणों के साथ प्रशासन बैठक कर रही है.
कई बार दिया गया है आवेदन
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सरकारी दुकान को बंद कराने के लिए कई आवेदन दिया था, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई . इनका मानना है कि शराब के चलते काफी खराब असर औऱ माहौल पैदा होगा. जो महिलाओ और बच्चों के लिए सही नहीं है. स़ड़क जाम को देखते हुए पुलिस की टीम भी पहुंची थी और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
Recent Comments