रांची (RANCHI) : झारखंड में अब किसानों को केसीसी का लाभ लाभ जल्द मिलेगा. राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि नाबार्ड जल्द ही ई-केसीसी शुरू करने जा रहा है, जिससे किसानों को 3 से 4 दिनों में केसीसी का लाभ मिल जाएगा.

नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ई-केसीसी के शुभारंभ से किसानों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार, संस्थाएं, सहकारी समूह, सहकारी बैंक और अधिकारी टीम भावना से काम करें, तो लाभार्थियों को निश्चित रूप से समय सीमा के भीतर योजना का लाभ मिल सकता है. मंत्री ने कहा कि एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) इस दिशा में एक बेहतर प्रयोग साबित हो सकता है. नाबार्ड वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा काम कर रहा है.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बैंकों को किसानों के हित में काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसानों की मांग के विपरीत ऋण राशि कम करना अपराध की श्रेणी में आता है. बैंकों को इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है कि किसान ऋण के लिए बताई गई राशि का भुगतान करें.

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लैम्प्स-पैक्स और कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में पद्मश्री चामी मुर्मू भी शामिल थीं. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने नाबार्ड के स्थापना दिवस पर लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया. अतिथियों ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गई एक पुस्तिका का भी विमोचन किया. नाबार्ड के स्थापना दिवस समारोह को मुख्य महाप्रबंधक गौतम सिंह, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, BAU के कुलपति एस सी दुबे, SLBC के महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड ने संबोधित किया.