टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आंखें हमारे शरीर का सबसे खूबसूरत और नाजुक अंग होती है. इसलिए जरूरी है कि इसका ख्याल अच्छे से रखा जाए. वहीं, इस बदलती लाइफस्टाइल में हर दिन पहनावे से लेकर नए नए फैशन स्टाइल का इजात हो रहा है, जिसे लोग खुशी खुशी अपना भी रहे हैं. इन्हीं में से एक है, कॉन्टैक्ट लेंस, जिसका इस्तेमाल लोग अपनी आंखों को और सुंदर बनाने के लिए कर रहे हैं. पहले धुप, धूल, और किसी भी संक्रमण से आंखों को बचाने के लिए लोग चशमे का इस्तेमाल करते थे. लेकिन अब चशमे की जगह इस कॉन्टैक्ट लेंस ने ले ली है. कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल सिर्फ कम विजन वाले लोग ही नहीं बल्कि शौकिया भी कर रहे हैं. अलग अलग रंगों में उपलब्ध कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल लोग अपनी आंखो को सुंदर बनाने के लिए कर रहे हैं. लेकिन शायद वे नहीं जानते कि इसका इस्तेमाल करने से उनकी आंखें सुंदर तो हो जाती हैं पर इसके कारण उनकी आंखों को नुकसान भी पहुंच रहा है. इन कॉन्टैक्ट लेंसों ने चश्मा पहनने से छुटकारा तो दिलाई है, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन ज्यादा लेंस का इस्तेमाल करने से ये आंखों में होने वाली गंभीर समस्याओं का कारण बन रही है.

लेंस से होने वाली परेशानियां 

इन्फेक्शन : कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आंखों में इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. पिंक आई व कंजक्टिवाइटिस इन्फेक्शन आंखों में होना आम बात है. लेकिन आंखों में कान्टैक्ट लेंस लगाते वक्त  अगर यह आंखों में अच्छे से फिट नहीं हो तो इसका टकराव बार बार आपके आंखों के कार्निया के साथ होता रहेगा. इससे इन्फेक्शन होने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है. इतना ही नहीं, अगर आप स्विमिंग पूल या नहाते वक्त भी लेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे भी आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. ज्यादा आंखों को मलने (रब) या बार बार टच करने से भी आंखों में इन्फेक्शन का हो सकता है और कई मामलों में आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी बढ़ जाता है.

आंखों का लाल होना : कॉन्टैक्ट लेंस महंगे ब्रांड के हो या सस्ते, आंखों के लिए नुकसानदेह ही होती है. ज्यादा इस्तेमाल करने से आंखों के लाल होने कि समस्या शुरू हो जाती है. इसलिए जितना हो सके उतना कम ही लेंस का उपयोग करे.

लेंस से ऐलर्जी : कभी कभी ज्यादा इस्तेमाल करने से लेंस एलर्जिक पार्टिकल्स को आंखों में इकट्ठा कर देती है. जिससे आंखों में जलन, खुजली, पानी आने जैसी समस्याएं हो सकती है. कई बार तो लंबे समय तक इस्तेमाल करने के कारण आंखों में दर्द और धुंधलेपन की भी समस्या हो सकती है. साथ ही आपके आंखों की रोशनी भी कम हो सकती है.

इन बातों का रखे ख्याल

  • जितना हो सके कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल कम से कम करें.
  • इन्फेक्शन से बचने के लिए हाथ धोकर ही लेंस पहने.
  • आंखों में खुजली या जलन होने पर तुरंत लेंस को हटा दें.
  • सोने या नहाने से पहले लेंस हटा दें.
  • आंखों में दर्द या खुजली होने पर डॉक्टर कि सलाह से ही लेंस का इस्तेमाल करें.