टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बरसात के आते ही सर्पदंश का खतरा काफी बढ़ जाता है, क्योंकि बारिश के दिनों में उमस वाली गर्मी पड़ती है, वहीं बरसात का पानी बिल में भर जाता है, जिसकी वजह से जहरीले कीड़े मकौड़े बिल से बाहर निकल आते है, और लोगों के घरों और मोहल्लों में छुपकर बैठ जाते है, जैसे ही लोगों के संपर्क में आते है, तो अपनी सुरक्षा के लिए लोगों को डंस लेते है.वैसे तो जहरीले सांप देखने में काफी डरावने होते है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जहरीले सांप भी कुछ चीजों से काफी डरते है.
जहरीले सांप इन चार चीजों से भागते है कोसों दूर
जब भी जहरीले सांप घर, दुकान या मोहल्ले में घुस जाते है, तो लोगों में डर व्याप्त हो जाता है. लोगों को हड़बड़ाहट में समझ नहीं आता है, कि आखिर करें, तो करें क्या.आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बतायेंगे, जिससे सांपों को डर लगता है, और सांप इसको देखते ही कोसों दूर भागते है. चीजें क्या है आज हम आपको बतायेंगे.
आग से कोसों से दूर भागते है सांप
आपको बतायें कि सांपों को आग से काफी डर लगता है,क्योंकि सांपों केंचुली काफी नरम होती है, यदि सांप आग के आस पास भी जाते है, तो उनको काफी बेचैनी होने लगती है, इसलिए सांप आग से दूरी बनाकर रखते है.इसलिए सांपों को ठंडी जगह पसंद आती है.
नेवले से है सांपों की दुश्मनी
भले जहरीला सांप इंसानों के लिए डरावना हो सकता है, लेकिन जानवरों और जीव जंतुओं के लिए नहीं है, यही वजह है कि कुछ जीव जंतुओं से भी सांप को डर बना रहता है.वैसे तो नेवले से सांप की दुश्मनी मानी जाती है, लेकिन बिल्ली, कुत्ता और रैकून भी सांपों पर भारी पड़ जाते है.
तेज दुर्गंध से सांपों को होती है परेशानी
वहीं सांपों को तेज दुर्गंध से भी परेशानी होती है,क्योंकि दुर्गंध की वजह से सांपों को अपना शिकार तलाशने में परेशानी हो जाती है, तो वहीं सांप अपना रास्ता भी भटक जाते है.इसलिए सांप तुलसी के पौधे के आस पास भी नहीं भटकते है.वहीं लहसून, प्याज और दालचीनी की दुर्गंध से भी सांप दूर रहते है.इसलिए सांपों से बचने के लिए लोग इन चीजों को पानी में मिलाकर छिड़काव करते है.
तेज आवाज से दूर भागते है सांप
वहीं सांप बहुत शांति प्रिय होते है, जिन्हे शोर शराबा बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है.जहां भी शोर होता है, तो सांप उस स्थान से भाग जाते है.
Recent Comments