टीएनपी डेस्क- एक महत्वपूर्ण खबर यह है कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि स्कूल के पाठ्यक्रम में श्रीमद् भागवत गीता को शामिल किया जाए. उन्होंने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इससे बच्चों में संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ेगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि दिसंबर 2026 तक शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन कैलेंडर बनाएं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बरसात से पहले स्कूल के रास्ते को दुरुस्त करें ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
उत्तराखंड में शिक्षा के स्टैंडर्ड को बढ़ाने का निर्देश
उन्होंने आगे यह कहा कि क्लस्टर विद्यालयों में आवासीय हॉस्टल की सुविधा होनी चाहिए. इसके लिए मॉडल का अध्ययन करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्लस्टर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आने-जाने की सुविधा सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी. समय पर सरकारी स्कूल के बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराया जाए. बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर पर अधिकारियों को कहा है कि स्कूलों में शिक्षा का स्टैंडर्ड बढ़ाना है. क्षेत्रीय अधिकारियों को काम में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. स्कूलों में अध्ययन अध्यापन कार्य पर नियमित नजर रखने की जरूरत है.
Recent Comments