टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शॉपिंग करना सभी को पसंद है सबसे ज्यादा शॉपिंग महिलाएं करती हैं. ऐसा मिथ्या लोगों के मन में बनी हुई है, कई लोगों को शॉपिंग करना बहुत ही पसंद होता है और जब वह शॉपिंग करने जाते हैं तो फिर एक चीज खरीदने की जगह 50 चीजें खरीद कर ले आते हैं, जिसका कोई यूज ही नहीं होता, इससे आपको फिजूल खर्ची होती है और आपके पैसे बर्बाद होते हैं तो आज हम आपको शॉपिंग करने की कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जहां आप अपनी जरूरत की चीज तो खरीदेंगे साथ ही फिजूल खर्ची से भी बच सकते हैं.   

आप भी है शॉपिग करने के शौकिन जरुर रखें इन बातों का ख्याल

  आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना लोगों को काफी पसंद आता है, लोग अब बाहर जाकर दुकान से शॉपिंग कम करते हैं लोग घर में बैठकर ही अपने पसंद के कपड़े जूते चप्पल और अपनी जरूरत के समान को खरीद लेते हैं, यहां तक आजकल राशन भी आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. तो यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या फिर ऑफलाइन आपको दोनों ही शॉपिंग में कुछ ऐसे इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स काम आएंगे.   

दुकानदार के प्रलोभन नहीं अपनी बुद्धि का करें इस्तेमाल

  जब भी आप मार्केट कपड़े या चप्पल की दुकान पर जाते हैं तो आपको दुकानदार झूठे प्रलोभन देता है और एक की जगह 50 कपड़े आपके सामने रख देता है जिसमें आप कंफ्यूज हो जाते हैं कि आप आखिर ले कौन सा. एक से आपका मन नहीं मानता और आप एक ही जगह दो चार कपड़े उठा लेते हैं, जिसकी जरूरत भी नहीं होती. घर आने के बाद जब आप अपने बजट को देखते हैं तो फिर आपको एहसास होता है कि आपने फिजूल खर्ची की है, तो इन फिजूल खर्ची से बचने के लिए आज हम आपको ऐसे तीन टिप्स देंगे जिससे आप अपनी जरूरत के समान ही खरीदेंगे और फिजूल खर्ची से बच जाएंगे. 

 घर से ही बनाकर ले जायें अपनी लिस्ट 

 शॉपिंग करने के तरीके सही तरीके में सबसे पहला नंबर आता है विश लिस्ट तैयार करना है.  जिस तरीके से आप ऑनलाइन शॉपिंग में विश लिस्ट में अपनी पसंदीदा चीजों को डालकर रखते हैं और शॉपिंग करने के टाइम में आपको किसी भी चीज की परेशानी नहीं होती और आप फट से उसे ऑर्डर कर देते हैं, ठीक उसी तरह ऑफलाइन शॉपिंग में भी आपको पहले से ही जो भी आपकी जरूरत की चीज हैं उसकी लिस्ट एक कागज पर तैयार कर लेनी है और तब आपको मार्केट जाना है. ऐसे में अपने लिस्ट को देख-देख कर आप आसानी से और कम समय में अपनी जरूरत की चीज खरीद सकते हैं और फिजूल खर्ची से भी बच सकते है. 

 प्राइज और क्वालिटी में करें तुलना

  कीमत की तुलना करना सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है, जब भी आप किसी दुकान में किसी चीज को खरीदने चाहते हैं तो आपको हमेशा उसे समान की प्राइस के हिसाब से क्वालिटी को भी परखना चाहिए इसके लिए आप ऐसे मार्केट में जाएं जहां एक नहीं बल्कि 50 इस वैरायटी की दुकान होती है. ऐसे में आपको अच्छी क्वालिटी भी मिलती है एग्जामपल के पर तौर पर आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि एक दुकान में किसी चीज का प्राइस पूछे फिर से इस चीज का तीन-चार दुकानों में जाकर प्राइस और क्वालिटी देखें और फिर तुलना करके जो भी आपको सही लगी उसे दुकान से खरीद ले इससे भी आप अपने पैसे बचा सकते हैं.  

भूलकर भी ना करें क्रेडिट कार्ड का यूज 

वहीं आपको शॉपिंग करते समय क्रेडिट कार्ड के यूज से बचना चाहिए, क्योंकि पास में कार्ड रहने की वजह से आप फालतू चीजों की भी शॉपिंग शुरु कर देते है, और जब कार्ड का बिल आता है, तो आपको एहसास होता है, कि आपने फिजूलखर्ची की है.