धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के डाकघरों में खूब घोटाले-घोटाले का खेल खेला गया है. आखिर क्या वजह है कि घोटाला हो जाने के बाद साल-दो साल बाद मामले पकड़ में आते है? क्या डाकघर में कोई सिस्टम लैप्स है या घोटाला करने वालों की पीठ पर किसी का हाथ होता है? गोविंदपुर केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर में हुए लगभग 9:50 करोड़ के घोटाले में अब गिरफ्तारियां शुरू हुई है. सूचना के मुताबिक उप डाकपाल सुमित कुमार सौरभ ने 37 काल्पनिक खाता खोले थे. इन्हीं बैंक खातों में पोस्ट ऑफिस के राशि ट्रांसफर कराई गई थी. इन खातों के एटीएम कार्ड भी सुमित के पास ही था. 5 अप्रैल 2022 से 8 फरवरी 2024 के बीच गड़बड़ी की गई है. 
 
सुमित कुमार सौरभ वासेपुर के उप डाकघर में भी किया है घोटाला 
 
सुमित कुमार सौरभ की करतूत यही नहीं थमी, जब इसके पहले वह वासेपुर के उप डाकघर में पदस्थापित था, तो वहां भी 15 करोड रुपए से अधिक का गड़बड़झाला करने का उस पर आरोप है. इसी साल 16 जून को बैंक मोड़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. आरोप है कि वासेपुर के उप डाकघर में पदस्थापित रहते हुए सुमित कुमार ने 22 दिसंबर 21 से 5 फरवरी 22 के बीच गड़बड़ी कर सरकारी राशि का गबन  किया है. सीबीआई की धनबाद टीम ने 16 अप्रैल 2024 को गोविंदपुर के केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर में हुए 9.38 करोड रुपए से अधिक घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की थी. उस समय मामले में उप डाकपाल सुमित कुमार सौरभ, परितोष लकड़ा, शंकर भाटिया व भरत प्रसाद रजक आरोपी बनाए गए थे. लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी मामले प्याज के छिलके की भांति खुलते गए.  

बैंकमोड थाना की प्राथमिकी में क्या है आरोप 

धनबाद के डाक निरीक्षक संतोष कुमार ने बैंकमोड थाना को दिए आवेदन में आरोप लगाया था कि सुमित कुमार सौरभ ने नया बाजार वासेपुर डाकघर के उप-डाकपाल रहते हुए 22 दिसंबर 2021 से पांच फरवरी 2022 के बीच 15 करोड़ 66 लाख 68 हजार 957 रुपये सरकारी धन का गबन किया है. राशि गबन करने के लिए सौरभ ने अपने पदस्थापन के दौरान नया बाजार वासेपुर उप डाकघर में फर्जी पहचानपत्र के आधार पर 117 नए एसबी खाते खोले. इन खातों में सरकारी राशि का हस्तांतरण किया और फिर इसकी अवैध निकासी कर ली.

फर्जी खाते अलग-अलग तिथियों में खोले गए
  
यह फर्जी खाते अलग-अलग तिथियों में खोले गए और इसके बाद इन खातों से इसकी निकासी की गई. इस मामले को अभी सीबीआई ने टेकअप नहीं किया है.इधर, धनबाद सीबीआई ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डाकघर घोटाले में यह गिरफ्तारी की गई है. गोविंदपुर के के पॉलिटेक्निक उप डाकघर में हुए 9.38 करोड़ रुपए के घोटाले में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है. के के पॉलिटेक्निक उप डाकघर घोटाले में यह गिरफ्तारी की गई है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो