टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में रूम हीटर जला कर सो रही दो बहनों की दम घुटने से मौत हो गयी थी. मामला नामकुम थाना क्षेत्र का था. सर्दियों में लोग अक्सर ऐसी गलती करते हैं. ठंड से बचने के लिए लोग बंद कमरे में रूम हीटर का सहारा लेते हैं. कई बार तो हीटर को रात भर चलता छोड़ सो भी जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि आप ऐसा कर के किसी बड़ी अनहोनी का न्योता दे रहे हैं. काफी देर तक लगातार रूम हीटर का इस्तेमाल करना जानलेवा हो सकता है. खासकर तब जब आप सांस, स्किन या फिर ह्रदय रोग से ग्रसित हैं. तो आइए जानते हैं रूम हीटर के नुकसान के बारे में, जिसे आपको ज़रूर अवॉयड करना चाहिए. 

कमरे में हो जाती है ऑक्सीजन की कमी 

रूम हीटर गर्मी देने का एक आर्टिफिशिएल उपकरण है. ठंड के दिनों में जहां यह एक तरफ राहत देता है, वहीं दूसरी तरफ हीटर हमारे लिए घातक भी साबित हो सकता है. रूम हीटर कमरे में ऑक्सीजन को धीरे-धीरे कम कर देता है. इससे रूम में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. वहीं हीटर से हानिकारक ताप कार्बन मोनो डाईऑक्साइड निकलता है. जो अक्सर लोगों के दम घुटने का कारण बनता है. बता दें कि कार्बन मोनो डाईऑक्साइड शरीर में खून के बहाव को धीमा कर देता है. कई मामलों में तो ये ताप पूरी तरह से खून की सप्लाई बंद कर देता है. ऐसा होने से निर्धारित समय के अंदर व्यक्ति के दिमाग तक खून नहीं पहुंच पाता और उसकी ब्रेन हेमरेज से मौत हो जाती है. 

अस्थमा और इन्फेक्शन से ग्रसितों को हो सकती है समस्या 

कमरे में हीटर जलाकर सोने से आपको ड्राई स्किन, एलर्जी और कन्जंक्टिवाइटिस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जहरीली इनडोर हवा भी श्वसन स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है. ऐसे में अस्थमा से ग्रसित लोगों के लिए रूम हीटर ज़्यादा अच्छा नहीं है. हम जानते हैं की रूम हीटर कमरे में ऑक्सीजन को मारता है और कार्बन मोनो डाईऑक्साइड निकलता है. ऐसी स्थिति में अस्थमा पीड़ित को परेशानी होने या दम घुटने का खतरा बना रहता है. लंबे समय तक रूम में हीटर जलने से आपके स्किन में भी इर्रिटेशन हो सकती है. हीटर से निकलने वाली रेडिएशन आपके आंखों को भी परेशान कर सकती है. ऐसे में आपको कन्जंक्टिवाइटिस की समस्या हो सकती है. 

कमरे में नमी बनाए रखना है ज़रूरी 

रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए एक उपाय है. जहां हीटर चल रहा हो उस कमरे में एक गीला कपड़ा या फिर एक बर्तन में पानी भर कर रख सकते हैं. ऐसा करने से कमरे में नमी बनी रहेगी और ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. हालांकि ये उपाय काफी लंबे समय के लिए कारगर साबित नहीं होगा. रिसर्च तो कहता है कि लंबे समय के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल ही नहीं करना चाहिए. लेकिन आप कम समय के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हो, तो यह उपाय ज़रूर अपनाएं.

रूम हीटर का इस्तेमाल करते वक्त रहें सावधान 

जब कमरे में रूम हीटर चल रहा हो तो सावधान रहना बेहद ज़रूरी है. ऐसे क्या कुछ एतियात बरतने चाहिए जानते हैं. 
1. रूम हीटर हो हमेशा किसी ठोस पदार्थ के ऊपर ही रखें. आप हीटर को लकड़ी के टेबल पर भी रख सकते हैं. इसे कपड़े, डोर मेट या फिर दरी और कारपेट  के ऊपर नहीं रखना चाहिए. 
2. रूम हीटर को सोफे के आसपास नहीं रखना चाहिए. इसे हमेशा कमरे में बैठे लोगों से 3 से 5 फ़ीट दूर रखना चाहिए.  
3. अगर आपके घर में टोडलर यानि घुटनों पर चलने वाले बच्चे हैं, तो आप घर में रूम हीटर अवॉयड करें. नहीं तो हीटर को ऐसी जगह रखें जहां बच्चे नहीं पहुंच सकें. 
4. लंबे समय तक रूम हीटर के इस्तेमाल से बचे.   
5. रूम से निकलने या फिर सोने से पहले ज़रूर रूम हीटर बंद कर लें. नहीं तो रूम में ऑक्सीजन की कमी को बढ़ सकती है. अधिक समय तक रूम हीटर कमरे में कार्बन मोनो डाईऑक्साइड की मात्रा को बढ़ा सकती है, जिसके कारण घुटन से मौत की आशंका बनी रहती है.