टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज आधार कार्ड सभी के लिए काफी महत्तवपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है. इसके बिना कोई भी काम पूरा करना मुश्किल है. स्कूल में एडमिशन से लेकर बैंक में खाता खुलवाने और सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है. वही यूआईडीएआई की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है जिसमें 1.2 करोड़ लोगों का आधार कार्ड डीएक्टिवेट कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह क्या है चलिए आपको बताते है.
क्यों लिया गया है फैसला
दअरसल यूआईडीएआई की ओर से यह बड़ा कदम उठाया गया है क्योंकि बहुत सारे ऐसे आधार नंबर हैं जो बहुत सालो से अपडेट नहीं किए गए है. वही कई आधार कार्ड संदिग्घ पाये गए है. उनको भी रद्द कर दिया गया है फैसला वही कई आधार कार्ड डुप्लीकेट है जिसको देखते हुए यूआईडीएआई में यह कार्रवाई की है. और देश भर से 1.2 करोड़ लोगों का आधार कार्ड रद्द कर दिया गया है.
कहीं आपका भी नाम तो शामिल नहीं है
यूआईडीएआई ने यह फैसला लिया गया है ताकि किसी के मृत्यु के बाद उसके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल न हो सके.बहुत बार देखा जाता है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके आधार कार्ड का लोग गलत काम करते है और अपराध या फ्रॉड किया जाता है इससे बचने के लिए यूआईडी आई ने 1.2 आधार कार्ड को डीएक्टिवेट कर दिया है. सवाल उठता है कि कहीं आपका भी आधार नंबर इसमे शामिल तो नहीं है.
ऐसे लोगों की बढ़ गई है चिंता
UIDAI की इस तरह से उन लोगों की चिंता बढ़ गई है, जिनका आधार बैंक,सरकारी योजना या किसी अन्य दस्तावेज से लिंक है. यदि ऐसे लोगों का आधार कार्ड डीएक्टिवेट होगा तो फिर उन्हें आगे चलकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.यदि आपने भी लंबे समय से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है या किसी तरह की कोई कमी है तो फिर आपको अपने आधार कार्ड के एक्टिवेशन को चेक करना चाहिए.इसका तरीका क्या है चलिए हम आपको बता देते है.
ये है चेक करने का सही तरीका
सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करना है.वही इसका बाद Verify Aadhaar Number सेक्शन पर क्लिक करना है.और अपने 12 अंको का आधार नंबर के साथ Captcha वहां दर्ज करना है.व , इसके बाद आपको Proceed to Verify” पर क्लिक करना है.यादी आपका आधार कार्ड एक्टिव है तो आपकी स्क्रीन पर Aadhar number is active लिखा हुआ मिलेगा.वही अगर आपका आधार इनएक्टिव किया गया है तो आपकी स्क्रीन पर Invalid या Deactivated aadhaar लिखा हुआ रहेगा.
Recent Comments