लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र में दो बाइक की सीधी टक्कर में दो युवक की मौत हो गई. दोनों मृतक आपस में ममेरा फुफेरा भाई थे. कैरो थाना क्षेत्र निवासी दोनों ममेरा फुफेरा भाई गढ़वा में कैटरिंग का काम लिए हुए थे. इसी सिलसिले में आज दोनों भाई कैटरिंग कार्य करने के लिए रवाना हुए. लेकिन कैरो मुख्य पथ पर विपरित दिशा से बाइक में आ रहे युवक निवारण उरांव से टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट पहने बजरंग गोप और रूपेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कोलसिमरी गांव निवासी निवारण उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क दुर्धटना के बाद कैरो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची औऱ स्थानीय लोगों के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. जबकि मृतक दोनों युवकों के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मौत की खबर मिलते ही पिरजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
रिपोर्ट. गौतम लेनिन
Recent Comments