देवघर(DEOGHAR): आज अहिबरन जयंती है. अहिबरन बर्णवाल समाज के भगवान के रूप में पूजे जाते हैं. इस अवसर पर देवघर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शहर स्थित बरनवाल धर्मशाला से निकली शोभायात्रा विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए वापस बर्णवाल धर्मशाला पहुंची. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग ली. सभी कोई अपने समाज का पताका लिए हुए बैनर पोस्टर के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. इस शोभायात्रा में अहिबरन के विभिन्न रूपों को भी दर्शाया गया. अहिबरन जयंती के अवसर पर बरनवाल समाज द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. खास बात यह है कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में केवल समाज के ही लोग भाग लेंगे. इसके अलावा मिलन समारोह भी आयोजित की जाएगी. इस मिलन समारोह में झारखंड के कई नामीगिरामी, बुद्धिजीवी,गणमान्य एवं भाजपा के मुख्य सचेतक वीरंची नारायण भी शिरकत करेंगे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments