टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों को लेकर जलपेश जा रही एक पिकअप वैन में करंट दौड़ने से 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 16 लोग जख्मी हो गए. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वैन में 27 लोग सवार थे. इनमें 16 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि 10 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण ये घटना हुई है. उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा. घटना मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई. शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि ये जेनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण करंट फैला. इस वाहन में जेनरेटर पिछले हिस्से में लगाया गया था. वहीं घायलों को चंगरबंधा के अस्पताल लाया गया. डॉक्टर्स ने 27 में से 16 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया. जबकि 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. परिजन को इस घटना की सूचना दे दी गई है.
Recent Comments