टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में 12 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद एक किलोलीटर एटीएफ की दर 1,38,147.93 रुपये से घटकर 1,21,915.57 रुपये किलोलीटर हो गई है. एटीएफ की नई दरें सोमवार से लागू हो गई है.
इंडियन ऑयल के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी के बाद एटीएफ की कीमत में 11.74 फीसदी यानी 16,232.35 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में एटीएफ का दाम 1,38,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 1,21,915.57 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है. इससे पहले 16 जून को एटीएफ के दाम में 2.2 फीसदी यानी 3084.94 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती हुई थी.
हर महीने की पहली और 16 तारीख को एटीएफ की कीमत में संशोधन
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक किलोलीटर एटीएफ की कीमत घटकर 1,20,875.86 रुपये, कोलकाता में 1,28,425.21 रुपये और चेन्नई में 126516.29 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है. हालांकि, स्थानीय टैक्स की वजह से अलग-अलग राज्यों में एटीएफ की दरें अलग-अलग हो सकती है. इससे पहले जून में एटीएफ की कीमत में 16 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई थी, जिसके बाद इसके दाम 1,41,000 रुपये किलोलीटर से ज्यादा हो गए थे. किसी एयरलाइन कंपनी के परिचालन लागत में एटीएफ की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी होती है.ऐसे में इसकी कीमत घटने-बढ़ने से हवाई जहाज का किराया पर इसका असर पड़ता है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को एटीएफ की कीमत में संशोधन करती है.
Recent Comments