टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक बड़ा हादसा हुआ है जिससे आप दुखी हो जाएंगे. पर हमारा काम आपको खबरों से अवगत कराना है और उससे निकलने वाले संदेश को बताना भी है. एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने की वजह से बहुत सारे बच्चे की मौत हो गई है.यह दर्दनाक हादसा गुयाना में हुआ है.

पहले आप यह जानने की गुयाना कहां है. यह छोटा सा देश दक्षिण अमेरिकी महादेश के उत्तर पूर्वी कोने पर स्थित है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माध्यमिक स्कूल के हॉस्टल में आग लग गई जिस कारण से 19 बच्चों की मौत हो गई. हादसे में छह घायल बच्चों को राजधानी जॉर्ज टाउन ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है उन्हें एअरलिफ्ट करके जॉर्ज टाउन लाया गया. स्थानीय पुलिस के अनुसार अगलगी की घटना में 20 छात्र छात्राओं को सुरक्षित बचाया भी गया है.

छात्रावास का अधिकांश हिस्सा आग की चपेट में

गुयाना फायर सर्विस के अनुसार महदिया नामक स्थान पर स्थित स्कूली छात्रावास की इमारत में आग लग गई. आग चारों तरफ से ऐसी लगी कि वह हॉस्टल बीच में घिर गया. जिसम समय आग लगी उस समय कुछ बच्चे सो रहे थे. एक छात्रा ने बताया कि सबसे पहले उसने अपने बाथरूम में आग की लपट देखी धीरे-धीरे यह आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. फायर सर्विस को इसकी सूचना दी गई तब तक छात्रावास का अधिकांश हिस्सा आग की चपेट में आ गया था. 

परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल 

इस हृदय विदारक घटना का दृश्य देखने लायक नहीं था. जिन परिवारों के बच्चों की इस घटना में मौत हुई, उनके सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. गुयाना के राष्ट्रपति इन्हें घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए मृतक स्कूली छात्र- छात्राओं के परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया है. आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की गई है.