टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं पर 5399.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन स्वीकृत परियोजनाओं में आदिवासी और ग्रामीण पर्यटन शामिल हैं. 76 परियोजनाओं में 50 पूरी की जा चुकी है. यह जानकारी पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरुवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी.

स्वदेश दर्शन योजना अब स्वदेश दर्शन 2.0 के रूप में 

पर्यटन मंत्रालय ने अब अपनी स्वदेश दर्शन योजना को स्वदेश दर्शन 2.0 के रूप में नया रूप दिया है. ताकि देश में पर्यटन और गंतव्य केंद्रित दृष्टिकोण के साथ स्थायी और जिम्मेदार पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा सके. स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के लिए दिशा-निर्देश महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को जारी किए गए हैं. हालांकि स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत विकास के लिए किसी भी गंतव्य की पहचान नहीं की गई है. पर्यटन मंत्रालय पहले ही स्वदेश दर्शन योजना के तहत महाराष्ट्र में 2 और तमिलनाडु में 1 परियोजना को मंजूरी दे चुका है.