टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- AIMIM प्रमुख असदुदीन ओवेसी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, बयानवीर ओवेंसी जब बोलते है, तब उनकी बात कईयों को मिर्ची लगती है. लेकिन ये सच है कि लोग उन्हें सुनते भी हैं. उन्हें बीजेपी की बी टीम कहकर भी हमला बोला जाता है. फिलहाल अभी काफी तामझाम और हल्ला इंडिया गठबंधन को लेकर है, जो आगामी लोकसभा चुनाव मे सत्ताधारी एनडीए को टक्कर देगी. हैदराबाद से सांसद ओवेसी भी विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल नहीं है. उन्होंने जोरदार वार इंडिया पर किया है. उन्होंने इसे बड़े चौधरियों का कल्ब बताया है. जहां बैठे लोग उन्हें गालियां देते हैं.
भाजपा-कांग्रेस को हटाने से देश का होगा कल्याण
असदुदीन ओवेसी ने कहा कि इस देश पर 50 साल कांग्रेस और 18 साल भाजपा ने शासन किया. इस देश को तीसरे मोर्चे की सरकार की जरुरत है. जो बीजेपी और कांग्रेस से हटकर हो तब ही इस देश का कल्याण होगा. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ओवेसी ने का कि यूएपीए कानून के चलते ही आज कई लोग जेलों में तड़प रहें हैं. लोगों को कई सालों से बेल नहीं मिल रही है, क्योंकि कांग्रेस ने यूएपीए कानून का समर्थन किया था. हैदराबाद के सांसद ओवेसी ने इंडिया गठबंधन पर भी सवाल उठाया , उनका कहना था कि ये इस गठबंधन में मायावती नहीं है, केसीआर नहीं है औऱ असम और राजस्थान की कोई पार्टियां भी नहीं हैं. इंडिया गठबंधन में खुद के जाने के सवाल पर ओवेसी ने बताया कि वे खुद अपनी लड़ाई लड़ेंगे.
Recent Comments