टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जैसे-जैसे भारत अगली छलांग लगाएगा, कोई भी भारत को महान बनने से नहीं रोक पाएगा.वे ‘स्वराज भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ की शुरुआत करने के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में कई जाने और अनजाने लोगों ने अपने जान को न्योछावर कर दिया. उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर ये गाथा बनाए गए हैं.
75 एपिसोड होगा दूरदर्शन पर प्रसारित
इसी कड़ी में स्वराज धारावाहिक के 75 एपिसोड बनाने के लिए उड़ान का नेतृत्व दूरदर्शन ने किया है. यह एक साहसिक कदम है.शासन तो हमारा 75 सालों से है, देश को आगे बढ़ाया शताब्दी के वर्ष में अपने इतिहास को स्वराज का अर्थ स्त्री का सम्मान है. स्वराज का मूल उद्देश्य है कि हर एक जनमानस से हीन भावना को उखाड़ फेंकने का काम किया.ये सभी भारतीय भाषाओं में दिखाई जाने वाली है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'स्वराज' धारावाहिक स्वतंत्रता संग्राम की समय की स्वराज की कल्पना को दर्शाता है.यह कहानी तथ्यों के माध्यम से वीरगाथा को प्रस्तुत करने वाली है. दूरदर्शन स्वराज भारत के स्वतंत्र संग्राम की समग्र गाथा के 75 एपिसोड को दिखाएगा.
भारतीय इतिहास के पहलुओं को दर्शाएगा ये धारावाहिक
यह धारावाहिक भारतीय इतिहास के कई पहलुओं को दर्शाएगा और गुमनाम नायकों के जीवन और बलिदानों को इस शो के माध्यम से लोगों के बीच ऱखा जाएगा.इस धारावाहिक को लोकप्रिय फिल्म अभिनेता मनोज जोशी, इस धारावाहिक के कथाकार के रूप में एक शानदार भूमिका अदा कर रहे हैं. इस स्वराज शो को 14 अगस्त को डीडी नेशनल पर हिंदी में और बाद में दूरदर्शन के क्षेत्रीय नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट करने के लिए कई क्षेत्रीय भाषा में दिखाया जाएगा.इसका ऑडियो एडिशन ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क पर भी ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.
Recent Comments