टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. 34 वर्षीय इस युवक को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उसके सैंपल को पुणे जांच के लिए भेजा है.यह देश का पांचवा केस है. केरल में तीन केस पहले मिले थे. दिल्ली में इससे पहले भी एक केस मिले हैं.

तेलंगाना से जिस संदिग्ध की बात हो रही है.उसका सैंपल अभी नहीं आया.पूरे विश्व में मंकीपॉक्स को लेकर चिंता जताई जा रही है.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे चिंता का विषय बताते हुए सभी देशों को अलर्ट किया है.

विश्व के 75 देशों में लगभग 14000 केस 

जानकारी के अनुसार विश्व के 75 देशों में लगभग 14000 केस अब तक मिले हैं. दिल्ली में जो ताजा मामला है उसका विदेश दौरा का रिकॉर्ड मिला है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को तैयारी करने के लिए पहले ही निर्देश दिए हैं. मंकीपॉक्स केस के लिए अलग वार्ड तैयार रखने को कहा गया है.