टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज के डिजिटल युग में हर समस्या का समाधान इंटरनेट पर खोजा जाता है. इंटरनेट पर लोगों को लगता है वो सब कुछ सीख सकते हैं और सीख कर उसे अपने जीवन में आजम सकते हैं. सही भी है. अगर, किसी चीज को आसानी से वीडियो देखकर या पढ़कर सीख सकते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं हैं. मगर, ऐसे सीखना कभी-कभी जोखिम भी हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़के ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर शराब बनाई और उसे अपने दोस्त को पिला दिया. दोस्त ने शराब पी भी ली. मगर, इसके बाद दोस्त की हालत बिगड़ गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

केरल का है मामला

ये मामला केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम की है. जहां एक 12 साल के लड़के ने यूट्यूब वीडियो देखकर अंगूर से शराब बनाई. इसके बाद उसने उसे अपने दोस्त को पिला दी. शराब पीने के बाद दोस्त की हालत बिगड़ गई. रिपोर्ट के मुताबिक, शराब पीने के बाद उसने उल्टी करनी शुरू कर दी. बिगड़ती तबीयत देख उसे चिरायिनकीझू में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.