TNP DESK- पूर्वांचल के बड़े माफ‍िया और डॉन मुख्‍तार अंसारी की गुरुवार को अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बांदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद मुख्‍तार अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती कराया गया था.जेल प्रशासन के अनुसार माफ‍िया की मौत की सूचना उनके घर वालों को दे दी गई है. उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. 

रोजा रखने के चलते बिगड़ी तबीयत

जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी की तबीयत मूल रूप से रोजा रखने के चलते बिगड़ी थी. डॉक्टर रोजा रखने के कारण तबीयत खराब होने की बात कह रहे हैं. रोजा रखने से मुख्तार अंसारी को कमजोरी आ गई थी. कमजोरी के चलते ही मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया. सरकारी सूत्रों के अनुसार 9 डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी.

मुख्‍तार अंसारी के गृह जनपद मऊ में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर को बांदा के हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. शरारती तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी मऊ विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके थे.