टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ट्विटर का लोगो एक बार फिर बदल गया है. अब जल्द ही ट्विटर को X(एक्स) नाम से जाना जाएगा. ट्विटर से नीली चिड़िया को हटा दिया गया है. एलन मस्क और ट्विटर की CEO Linda Yaccarino ने ट्वीट करके  इसकी जानकारी दी है.

Twitter.com की जगह अब  X.com  

बता दें कि इससे पहले जब एलन मस्क ट्विटर के CEO थे तब सीईओ बनने के बाद से ही एलन मस्क ट्विटर में कई बदलाव कर चुके हैं. अब एक बार फिर ट्विटर का लोगो और प्रोफ़ाइल बदल दिया गया है. अब आपको Twitter.com की जगह  X.com  देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि Twitter के  ऑफिसियल हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर को भी बदल कर  X कर दिया गया है. 

एलन मास्क ने दो दिन पहले ही दिया था संकेत

बता दें कि ट्विटर के हेडक्वाटर पर भी X का लोगो लगा दिया गया है. एलन मास्क ने दो दिन पहले ही ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से सुझाव मांग था. वही कुछ दिन पहले एलन मास्क ने ट्वीट कर कहा था कि जल्द ही ट्विटर से soon we shall bid adieu to the twitter brand and, gradually, all the birds.