रांची (RANCHI) : रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए धमकी मिली है. धमकी व्हाट्सएप कॉल के जरिए दी गई है. चंदन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर के धमकी दी है कि मैं तुम्हें जूतों से पीटूंगा और 15 दिनों में रांची से बाहर निकाल दूंगा. आरोपी ने मई में रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार से मुलाकात की थी और खुद को विनायक अस्पताल का सीईओ बताया था. उसने कार्यालय के ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में सहमति न देने पर उन्हें धमकी दी थी. निदेशक ने इस मामले में बरियातू थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
BREAKING: रिम्स डॉयरेक्टर को जूते से पीटकर रांची से बाहर करने की मिली धमकी, बरियातू थाने में शिकायत दर्ज
रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए धमकी मिली है. धमकी व्हाट्सएप कॉल के जरिए दी गई है. चंदन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर के धमकी दी है कि मैं तुम्हें जूतों से पीटूंगा और 15 दिनों में रांची से बाहर निकाल दूंगा.

Recent Comments