Tnp Desk:नागरिकता संशोधन अधिनियम यानि CAA नियमों की अधिसूचना आज जारी हो गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सोमवार को शाम छह बजे सीएए के नियमों को लेकर अधिसूचना जारी की. अब ये कानून देश में लागू हो गया. लोकसभा चुनाव के एलान से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होना केंद्र सरकार का बड़ा फैसला है.
भाजपा सरकार का बड़ा फैसला
कुछ दिन बाद आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है. ऐसे में केंद्र सरकार सीएए लागू करना भाजपा का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. आपको बता द सीएए दिसंबर 2019 में पारित हुआ था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी . लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए. लेकिन, यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका . क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अधिसूचित किया जाना है
क्या है CAA कानून
सीएए के नियम के मुताबिक जो लोग बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे. केवल उन्हें ही केंद्र सरकार भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करेगी. CAA में छह गैर-मुस्लिम समुदायों हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी शामिल हैं. इन्हें केवल भारतीय नागरिकता तब ही मिल सकती है, जब इन्होंने 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में शरण ली हो.
Recent Comments