रामगढ़ (RAMGARH) : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव नेमरा में झंडोत्तोलन किया है. बताते चले की इस बार मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने गांव नेमर में मौजूद हैं क्योंकि इस दौरान वह अपने पिता दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म की सारी ज़िम्मेदारियाँ भी निभा रहे हैं. ज्ञात हो की बीते 4 अगस्त को दिशोंम गुरु का निधन हुआ था, जिसके बाद से मुख्यमंत्री नेमरा में ही रह कर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं.

इधर यह पहली बार है जब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री के बजाए राज्यपाल ने झंडोत्तोलन किया है. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने गांव में झंडोत्तोलन करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

इस दौरान उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. 
झारखण्ड समेत देश के सभी वीर पुरुखों को शत-शत नमन. 
जय हिंद!
जय झारखण्ड!' 
झंडा फहराने के दौरान मुख्यमंत्री ने सर पर सफेद टोपी और सफेद गमछा ओढ़कर तिरंगे को सलाम किया है.