टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें है. जिस तरह बेहतर तकनीकी का इस्तेमाल कर इस ट्रेन को बनाया गया है साथ ही जो लग्जरी चीजें इसमे जोड़ी गई है. वहीं वाजिब सी बात है की ये ट्रेन थोड़ी महंगी भी है. ऐसे में लोग इसमे हर चीज बेहतर ही चाहते है. चाहे वो इसके अंदर की टेक्निकल सुविधा हो या इसमे खाने-पीने की सुविधा. मगर ऐसे में जो खबर सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है. एक यात्री को इस ट्रेन के खाने से कॉकरोच मिला है. जिसके बाद यात्री ने इसकी तस्वीर ट्विटर पर अपलोड की है. इस तस्वीर के सामने आते ही रेल्वे विभाग में हड़कंप मच गया है.
पराठे के अंदर कॉकरोच
वीआईपी ट्रेन वंदे भारत में जो खाना परोसा गया उस खाने में कॉकरोच मिला है. इतनी लग्जरी अश्विन होने के बावजूद यदि स्क्रीन का यह हाल है तो इससे आप अंदाजा लगा लीजिए कि बाकी अन्य ट्रेनों का क्या हाल होगा. इस इस मामले में उस यात्री का कहना है कि उसने पराठा ऑर्डरकिया था जिसके बाद खाते वक्त उसे मरा हुआ कॉकरोच पराठे के अंदर मिला. जिसके बाद यात्री ने इसकी तस्वीर ली और फिर टि्वटर पर पोस्ट कर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस बात की शिकायत की. मामला रेलवे तक पहुंचा जिसके बाद ऐसे संज्ञान में लेते हुए अब आईआरसीटीसी द्वारा कार्यवाही की जा रही है.
पहले भी खाने में मिला था नाखून
इस मामले में कार्रवाई करते हुए तो सबसे पहले फूड प्रोड्यूसर के ऊपर जुर्माना लगाया गया है. उसके साथ ही रेलवे द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इसके बाद ऐसी घटना नहीं होगी. हलाकि ये पहली बार नहीं है इसके पहले भी वंदे भारत के खाने में नाखून पाया गया था जिस वक्त भी रेलवे का यही कहना था कि वह आगे से इस बात का ख्याल रखेंगे मगर फिर 1 महीने के अंदर दोबारा ऐसी घटना घटी. ऐसे में रेलवे विभाग की लापरवाही इसमें साफ तौर पर झलक रही है.
Recent Comments