टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में बढ़ती महंगाई, जीएसटी और केंद्र की विभिन्न नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का यह प्रदर्शन सड़क से सदन तक चल रहा है. इस बार कांग्रेस एक अलग रणनीति के साथ प्रदर्शन में उतरी है. एक ओर जहां संसद में सोनिया गांधी के साथ कांग्रेसी सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे. तो वहीं राहुल गांधी संसद से राष्ट्रपति भवन तक के लिए मार्च के लिए निकले. मगर, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया.
प्रियंका गांधी को पुलिस ने लिया हिरासत में
राहुल गांधी को हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला. प्रियंका गांधी पार्टी मुख्यालय से प्रधानमंत्री आवास को घेरने निकली. मगर, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद वह धरने पर बैठ गई. उन्हे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान अजय माकन, सचिन पायलट, हरीश रावत, अभिनाश पांडे, सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
Recent Comments