टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- ओडिशा में बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई है जिनमें सैकड़ो लोग घायल हुए हैं. कुछ की हालत गंभीर है. राहत और बचाव कार्य जारी है. कुल तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हुई हैं. कोरोमंडल एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई है. इस दुर्घटना में 30 से अधिक लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. रेलवे ने अलग-अलग स्थानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

कैसे हुई घटना 

रेलवे सूत्रों के अनुसार बालासोर के नजदीक बाहानगर स्टेशन के पास हुई. कोरोमंडल हावड़ा के शालीमार स्टेशन से चलकर चेन्नई जा रही थी. राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया. जिस स्थान पर यह हादसा हुआ दूसरे रेलवे ट्रैक पर एक और पैसेंजर ट्रेन थी वह अभी दुर्घटना की शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार कोरोमंडल एक्सप्रेस की बगियां जब पटरी हुई तो वह मालगाड़ी से टकरा गईं. लगभग तीन सौ से अधिक यात्री घायल हुए हैं जिन्हें बालासोर इलाज के लिए भेजा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर गहरा शोक जताया है.उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात कर उनसे जानकारी हासिल की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी रेल दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है.राहत और बचाव कार्य जारी है.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. शनिवार की सुबह  घटनास्थल पर जाएंगे. इधर रेलवे का बचाव दल भी कोलकाता से रवाना हो गया है. राज्य सरकार ने घटनास्थल और विभिन्न अस्पताल में वरीय अधिकारियों को लगाया है.