टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी थमा भी नही था कि अब दुनिया एक और जंग के लिए तैयार हो चुकी है. चीन और ताइवान के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है. ताइवान की सीमाओं पर चीनी सेनाओं का ड्रिल चल रहा है. मिसाइलें दागी जा रही हैं. इसी बीच ताइवान से खबर आई है कि ताइवान डिफेंस मिनिस्ट्री के रिसर्च डिपार्टमेंट के डिप्टी हेड ओ यांग ली-हिंग की लाश एक होटल के कमरे में संदेहास्पद स्थिति में पाई गई है. अभी उनके मौत के कारण का पता नही चल सका है. सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान डिफेंस मिनिस्ट्री के रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट के डिप्टी हेड ली-हिंग कई मिसाइल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे.
यांग ली-हिंग की मौत के पीछे किसी साजिश का भी अंदाजा लगाया जा रहा है. क्योंकि उनकी मौत ऐसे समय में हुई है जब चीन लगातार ताइवान में मिलिट्री एक्सरसाइज कर रहा है. इसी बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि कि चीन मुख्य द्वीप पर लगातार हमले की कोशिश कर रहा है. चीन की ओर से कई मिसाइलें दागी गई हैं.
रक्षा मंत्रालय ने किया ट्वीट
राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सशस्त्र बलों ने निगरानी प्रणाली सीएपी विमान, नौसेना के जहाजों और मिसाइल प्रणालियों के अनुसार ही ऐसी स्थिति का जवाब दिया. ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने आज ट्वीट किया कि ताइवान जलडमरूमध्य के आस-पास कई पीएलए क्राफ्ट देखें गए हैं. कुछ ने मध्य रेखा को पार कर लिया है और एचवीए (HVA) के खिलाफ संभावित हमला हो सकता है. #ROCArmedForces ने इस स्थिति के जवाब में अलर्ट प्रसारण, CAP में विमान, गश्ती, नौसेना के जहाजों और भूमि-आधारित मिसाइल प्रणालियों का उपयोग किया है.
दरअसल, चीन और ताइवान के बीच तनातनी उस समय बढ़ गई जब US ASSEMBLY की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की. कल ही ताइवान के रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि कि 68 चीनी सैन्य विमानों और 13 युद्धपोतों ने अभ्यास में भाग लेने के लिए मध्य रेखा को पार किया है.
Recent Comments