धनबाद(DHANBAD): पहले सभी दोस्त थे, लेकिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ा, संगठन अलग हो गया तो तो विचार भी बदल गए. लोग एक दूसरे का विरोध करने लगे. हम बात कर रहे हैं पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स और चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ,पुराना बाजार की. अजय नारायण लाल और सोहराब खान कभी साथ हुआ करते थे. बाद में दोनों का संगठन अलग-अलग हो गया. इधर, बुधवार को पुराना बाजार स्थित टोटो स्टैंड पर नए चेक पोस्ट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
एक थे समर्थन में तो दूसरा कर रहे थे विरोध
पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने चेक पोस्ट का विरोध किया. उनका कहना था कि इससे कारोबारियों और आम जनता को परेशानी होगी. 15 अगस्त और रामनवमी जैसे त्योहारों पर मंच लगाया जाता है. चेक पोस्ट लग जाने से यह सब नहीं हो पाएगा. दूसरी ओर चेंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार के अध्यक्ष सोहराब खान ने चेक पोस्ट का समर्थन किया. इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. बुधवार को चेक पोस्ट का उद्घाटन होना था. लेकिन विरोध के कारण कार्यक्रम को टाल दिया गया.
विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा
विवाद बढ़ने पर बैंक मोड़ के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात पर काबू पाया. अजय नारायण लाल ने स्टेशन रोड पर चेक पोस्ट बनाने की मांग की. उनका कहना था कि वहां चोरी और हत्या जैसी घटनाएं होती है. खैर, पुराना बाजार में चेंबर के दो संगठन काम करते है. इसको लेकर दुकानदार भी दो भागों में बंटे हुए है. कोई इस संगठन का समर्थन करता है तो कोई उस संगठन का. इस वजह से कभी-कभी विवाद भी हो जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments