टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :- गोवा में एक पुलिस अफसर की इज्जत पर लगा दाग. DIG स्तर के इस अधिकारी ने बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी ली थी. लेकिन, जनाब पब में जाकर जाम छलका रहे थे. नशे में साहब को इसका पता नहीं था कि वो क्या करने वाले हैं. शराब का नशा और वर्दी का सुरुर में साहब ने पब में एक महिला से छेड़छाड़ कर दी . जवाब में महिला ने भी डीआईजी साहब को जोरदार थप्पड़ जड़कर उनका सारा नशा उतार दिया . जिसके बाद इस घटना का वीडियों वायरल हुआ तो पुलिस अफसर के खिलाफ जांच भी शुरु कर दी गई. छेड़खानी की ये घटना बागा टाउन स्थित एक पब में सोमवार की रात घटी है. डीआईजी की पहचान ए कोआन के रुप में हुई , जो दिल्ली पुलिस के पर्व अधिकारी है . दरअसल, डीआईजी कोआन राज्य के एक प्रमुख राजनेता से जुड़े क्लब में एक महिला के साथ बदसलूकी की , जिससे विवाद हो गया.
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
इस छेड़खानी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमे महिला का डीआईजी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान महिला ने पुलिस अफसर को थप्पड़ मार दिया था. मामले की जांच में पता चला कि घटना के वक्त डीआइजी बीमारी की छुट्टी पर थे.
गोवा के मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गंभीरता से लिया औऱ जांच का आदेश भी दिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर जांच में ये मामला सही पाया गया, तो पुलिस अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी. यह मामला गोवा विधानसभा में उठा और डीआईजी को निलंबित करने की मांग की गई. इसे गोवा की महिलाओं के सुरक्षा से जोड़ दिया गया. विपक्ष का कहना था कि जब पुलिस के आला अफसर , इस तरह की हरकत करें तो फिर महिलाओं की सुरक्षा कैसे होगी.
Recent Comments