टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने दिल्ली स्थित यंग इंडिया के ऑफिस को सील कर दिया है. साथ ही निर्देश दिया है कि बिना एजेंसी के पर्मिशन के ऑफिस ना खोला जाए. बता दें कि इससे पहले ईडी ने नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया के ऑफिस में छापेमारी की थी.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी ने की थी पूछताछ

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी. इस पूछताछ के विरोध में देश भर में कॉंग्रेसी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार केन्द्रीय जांच एजेंसियां का दुरुपयोग कर रही है. वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में याचिका दायर करने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि इस मामले में जो भी कार्रवाई हो रही है, वह सिर्फ उनकी वजह से हो रहा है. इसमें केंद्र सरकार का कोई रोल नहीं है. इसके लिए सरकार को वाहवाही देना गलत है.