टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बढ़ती महंगाई के विरोध में 5 अगस्त को प्रदर्शन करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. FIR दिल्ली पुलिस ने की है. दिल्ली पुलिस ने ये FIR तुगलक रोड पुलिस थाने में की है. FIR दर्ज होने के बाद राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) FIR दर्ज कर सकते हैं और वे जो चाहें कर सकते हैं. हमारे देश में विरोध करना गैरकानूनी है. अपनी राय देना गैरकानूनी है.
कांग्रेस ने किया था विरोध प्रदर्शन
बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई, जीएसटी आदि के मुद्दों पर कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था. राहुल गांधी संसद से मार्च निकालते हुए राष्ट्रपति भवन का घेराव कर रहे थे. इसी बीच उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस विरोध प्रदर्शन में प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस प्रदर्शन के ठीक पहले राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा था कि आज देश में लोकतंत्र नहीं है. सिर्फ तानाशाही है. हम महंगाई का मुद्दा उठाते हैं. हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता. बाहर प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार कर लिया जाता है.
Recent Comments