टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : किसका भाग्य कब चमक जाए ये कहना मुश्किल है. किसी की रातों रात किस्मत बिगड़ जाती है तो वहीं किसी की किस्मत चमक जाती है. केरल से एक मामला सामने आया है जहां कचरा बीनने वाली 11 महिलाओं को 10 करोड़ की लॉटरी लगी है. इन महिलाओं की किस्मत ऐसी चमकी की पल भर में ये करोड़पति बन गई. मामला केरल के मल्लपुरम की है. जहां नगर पालिका की कचरा बीनने वाली इकाई में काम कर रही महिलाओं को ये लॉटरी लगी है.
11 महिलाओं को मिलेगा ये रकम
इन महिलाओं को जैसे ही ये खबर मिली इनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. अब आप यह सोच रहे होंगे कि इन महिलाओं को एक साथ 10 करोड़ की लॉटरी कैसे लगी. बता देंगे इन 11 महिलाओं ने मिलकर 250 रुपये की लॉटरी खरीदी थी जिस लॉटरी पर इन्हें 10 करोड़ की जीत हासिल हुई. अभी 11 महिलाओं ने मिलकर इस 250 रुपये की लॉटरी में रकम लगाए थे इसीलिए जीत की राशि भी सभी मिल बराबर बटेगी. उन्होंने बताया कि उन्हें ये खबर तब मिली जब वो घरों में इकठ्ठे प्लास्टिक को अलग कर रहीं थी.
Recent Comments