टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक शख्स को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी मुहैया करवाता था. मिली जानकारी के अनुसार जासूस बिहार के दरभंगा का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम भक्त बंशी झा (36) है. फिलहाल एसटीएफ गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
मोबाइल से मिले अहम सुराग
इस मामले में कोलकाता एसटीएफ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच करते हुए एसटीएफ ने भक्त बंशी झा को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए एसटीएफ ने बताया कि भक्त बंशी झा पहले दिल्ली में रहता था. लेकिन पिछले तीन महीने से वह कोलकाता में एक कूरियर कंपनी में काम करता था. शुरूआती जांच में यह भी पाया गया है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कई सूचनाएं उसने अलग-अलग रूप से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजी है.
मिली जानकारी के अनुसार जब भक्त बंशी झा से पूछताछ और उसके मोबाइल की जांच की गई. तो उसके मोबाइल से अहम सुराग मिला है, जिसमें उसने पाकिस्तान के लिए काम करने वाले संदिग्ध एजेंसियों को भेजा है. इसमें फोटोग्राफ, वीडियो, ऑनलाइन चैट इत्यादि शामिल है.
Recent Comments