टीएनपी डेस्क (TNP DESK): "मेरी मां हमेशा हमें आगे बढ़ने के लिए कहा करती थीं. अगर हम 99 अंक भी ले आते तो घर में खुशी मनाने की बजाय ये पूछा जाता कि एक नंबर कहां और कैसे कटा. इसलिए मुझ में हमेशा एक भावना रहती थी कि कुछ अच्छा करना है. गीता का हमारे परिवार पर बहुत प्रभाव है इसलिए मैंने हमेशा फल की चिंता किए बिना ही काम किया." यह उनका कहना है जो आज देश की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं. नाम है फ़ाल्गुनी नायर.

शिखर पर ताज

गलत नहीं कहा गया है कि मां या पत्नी के रूप में एक स्त्री घर की धुरी होती है. उसके बिना घर-आंगन की रौनक़ ही नहीं. वहीं स्त्री जब अपनी देहरी से पग बाहर निकालती है, तो उसके साथ उसकी ममता, स्नेह, साझीदारी और समझदारी भी चलती है. यही सबब है कि आज महिलाएं हर मोर्चे पर सफलता के परचम फहरा रही हैं. इसमें कारोबार में भी उनकी उपलब्धियां नुमायां हैं. कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरून ने भारत की सबसे अमीर महिलाओं की सूची जारी की है. इसी रिपोर्ट के आधार पर हम आपको आज बताते हैं उन महिलाओं के बारे में जिन्हें सबसे अमीर होने का तमग़ा नसीब हुआ है.

रनर अप क्राउन

इस फेहरिस्त में सबसे टॉप पर हैं एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा. वर्ष 2021 में इन की कुल संपत्ति 54 प्रतिशत बढ़कर 84,330 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बता दें कि रोशनी नाडर मल्होत्रा (40) एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडर की बेटी हैं. दूसरे पायदान पर ब्यूटी ब्रांड नाइका की फ़ाल्गुनी नायर हैं. 59 वर्षीय फ़ाल्गुनी नायर की संपत्ति में 963 फ़ीसदी इज़ाफ़ा हुआ है. कुल संपत्ति अब 57 हज़ार 520 करोड़ की हो गई है. फ़ाल्गुनी ने 2012 में इनवेस्टमेंट बैंकिंग के करियर को छोड़ नाइका की शुरुआत की थी.

इन्हें मिली टॉप 10 में जगह

तीसरे नंबर पर बायोकॉन की फ़ाउंडर और सीईओ किरण मजूमदार शॉ हैं. इसके बाद डिवी लैबोरेटरीज़ की डायरेक्टर नीलिमा मोटापरती, ज़ोहो की संस्थापक राधा वेंबू, फार्मस्यूटिकल्स कंपनी यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन लीना गांधी तिवारी, थर्मैक्स की निदेशक अनु आगा और मेहर पदमजी, डेटा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म न्यू कॉन्फ्ल्यूएंट की सह-संस्थापक नेहा नरखेड़े, डॉक्टर लाल पैथलैब्स की निदेशक वंदना लाल और हीरो फ़िनकॉर्प की मैनेजिंग डायरेक्टर रेणु मुंजाल टॉप दस के नाम शामिल हैं.

इनकी संपत्ति जानिये

1. रोशनी नाडर मल्होत्रा एच सीएल टेक्नोलॉजी  84, 330 करोड़

2. फाल्गुनी नायर नाइका  57, 520 करोड़

3. किरण मजूमदार शॉ बायो कोन 29, 030 करोड़

4. नीलिमा मोटा परती डीवी लेबोराट्री 28, 180 करोड़

5. राधा वेम्बू ज़ोहो 26,260 करोड़

6. लीना गांधी तिवारी यू एस वी 24, 280 करोड़

7. अनु आगा और मेहर पुदुमजी थरमैक्स 14,530 करोड़

8. नेहा नरखड़े न्यू कॉन फुलुएंट 13, 380 करोड़

9. वंदना लाल डॉ लाल पैथ लैब्स  6, 810 करोड़

10. रेणु मुंजाल हीरो फिन कॉर्प 6, 620 करोड़

100 महिलाओं के नाम खिताब

भारत में जन्मीं और पली-बढ़ी उन 100 महिलाओं की कुल संपत्ति एक साल में 53 फ़ीसदी बढ़ी है. वर्ष 2020 में ये 2.72 लाख करोड़ थी जो 2021 में बढ़कर 4.16 लाख करोड़ हो गई है. सूची में जगह दी गई है, जो सक्रिय तौर पर पारिवार के बिज़ेनस को चला रही हैं या फिर जिन्होंने ख़ुद का कारोबार खड़ा किया है.