टीएनपी डेस्क(TNP DESK): तमिलनाडु के मदुरै में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है.20 से अधिक ट्रेन यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को मदुरै के राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

जाने कैसे हुआ यह हादसा

ताजा जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर ट्रेन के एक कोच में आग लग गई. आग धीरे-धीरे भीषण रूप अख्तियार कर ली. रेलवे के अनुसार लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में यह आग लगी. लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस में हुए इस हादसे में मरने वाले सभी उत्तर प्रदेश के बताए गए हैं. इस टूरिस्ट बोगी में कुल 55 यात्री थे. यह घटना शनिवार की सुबह 5.15 बजे हुई. रेलवे अधिकारियों पर अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उसके बाद  बचाव कार्य चलाया गया. ताजा जानकारी के अनुसार नौ लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश के सात जिलों से यात्रा के लिए यह ट्रेन बोगी बुक कराई गई थी. रेलवे ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.